महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा

Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha

(A Central University established by an Act of Parliament in 1997)

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा

Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha

(A Central University established by an Act of Parliament in 1997)

logotype

सूचना का अधिकार

Central Public Information Officer (CPIO)

NameDr. Shambhu Joshi
DesignationAssociate Professor
Complete Postal Address (official)Post: MGAHV, Gandhi Hills,Wardha – 442005 (Maharashtra)
Telephone Number (Office)07152-231312
Telephone Number (Resi.)+919970865987
Fax Number (Office)07152-231312
E-mail Addresspiomgahv@gmail.com

Appellate Authority

NameKadar Nawaz Khan
DesignationActing Registrar
Complete Postal Address (official)Post:MGAHV,Gandhi Hills,Wardha – 442005 (Maharashtra)
Telephone Number (Office)07152-230902
Telephone Number (Resi.) 
Fax Number (Office)07152-247602
E-mail Addressregistrar.mgahv@gmail.com
  • आवेदक अपने लोक सूचना आवेदन पर नाम और पते के साथ-साथ दूरभाष क्रमांक भी अंकित करेगें तो सूचना देने में सहूलियत होगी।
  • आवेदन लिखित में या इलेक्ट्रोनिक रूप में जनसूचना या सहायक जनसूचना अधिकारी को दें।
  • सूचनाएं प्राप्त करने हेतु कारण नहीं देना है।
  • आवेदक से सम्पर्क के अलावा और कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं पूछी जानी है।
  • आवेदन शुल्क रु. 10/-  आई.पी.ओ./मांगपत्र/ विश्‍वविद्यालय के खाते में जमा करने के रूप में
  • रु. 2/- प्रति ए4 पेज के लिए
  • बड़ी साइज का होने पर वास्तविक लागत
  • सेम्पल/मोड्यूल की वास्तविक लागत
  • विश्‍वविद्यालय के खाते का विवरण निम्‍नानुसार है
  1. Name of Account Holder: Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi Vishwavidyalaya
  2. Bank Name                     : Bank of India
  3. Branch IFC code             : BKID0009721
  4. Bank Account No.           : 972110210000005
  5. MICR code of Bank        : 442013003

विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग के वित्‍तीय भुगतान संबंधी निर्देश के अनुसरण में विश्‍वविद्यालय द्वारा जारी सूचना संलग्‍न

शुल्क भुगतान से छूट

  • गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
  • आवेदक को इस छूट के लिए कोई दस्तावेज दिखाना जरूरी होगा
  • अगर निर्धारित समयावधि में सूचना प्रदान न कर सके

सूचना प्रदान करने हेतु समयावधि

  • शुल्क भुगतान के 30 दिनों के भीतर
  • सूचनाएं प्रदान करें या निरस्त करें
  • अगर मामला आवेदक के जीवन एवं स्वतन्त्रता से जुड़ा है तो 48 घंटों के भीतर
  • अगर कोई जवाब नहीं दिया जाता है तो यह समझना चाहिए कि आवेदन निरस्त किया जाता है

क्या जानकारियां प्रदान नहीं की जा सकती हैं?

  • भारत की सम्प्रभुता एवं एकता को प्रभावित करने वाली सूचना
  • न्यायालय द्वारा मनाही
  • ब्रीच ऑफ प्रीविलेज
  • व्यापारिक गुप्त भेद
  • विश्वास के आधार पर प्राप्त सूचनाएं
  • विदेशी सरकारों को विश्वास में लेकर प्राप्त सूचनाएं
  • जीवन की सुरक्षा
  • जांच में बाधा डालने वाली सूचना
  • केबिनेट पेपर्स-निर्णय सार्वजनिक किए जाने हैं
  • किसी व्यक्ति की निजता में अवांछित हस्तक्षेप

RTI MANUALS

सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 सूचना प्राप्ति की सरल प्रक्रिया निर्धारित करता है। जनसूचना अधिकारी आवेदन स्वीकार करता है और सूचनाएं प्रदान करता है।

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के जनसूचना अधिकारी के रूप में डॉ. शंभू जोशी (सम्पर्क : +919970865987) नामित हैं।

शैक्षणिक कार्यक्रमों हेतु लिंक-  प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्धता

Updated RTI Guidelines

RTI Act in other Languages

Consultancy committee

Committee of PIOs/FAAs

Training of CPIO/APIO

डॉ. अशोक नाथ त्रिपाठी  (07.07.2006 – 18.04.2007)
बी. एस.मिरगे (18.04.2007 – 18.10.2007)
डॉ. धुपनाथ साद (18.10.2007 – 30.10.2007)
डॉ. मनोज कुमार राय (30.10.2007 – 16.04.2010)
डॉ. अमरेंद्र कुमार शर्मा (16.04.2010 – 19.08.2014)
डॉ. मनोज कुमार राय (19.08.2014 – 16.07.2018)
डॉ. शंभू जोशी (16.07.2018– अब तक)